Monday, 25 February 2013

SAनातन धर्म एक ही धर्म

मैं चाहता हूं कि तुम इस सत्‍य को ठीक-ठीक
अपने अंतस्‍तल की गहराई में उतार लो।
देह का सम्‍मान करे, अपमान न करना।
देह को गर्हित न कहना: निंदा न करना।
देह हमारा मंदिर है।
मंदिर के भीतर देवता भी विराजमान है।
मगर मंदिर के बिना देवता भी अधूरा होगा।
दोनों साथ है, दोनों समवेत,
एक स्‍वर में आबद्ध, एक लय में लीन।
यह अपूर्व आनंद का अवसर है।
इस अवसर को तूम खँड़ सत्‍यों में तोड़ो
मैं चाहता हूं कि तुम इस सत्‍य को ठीक-ठीक
अपने अंतस्‍तल की गहराई में उतार लो।
देह का सम्‍मान करे, अपमान न करना।
देह को गर्हित न कहना: निंदा न करना।
देह हमारा  मंदिर है।
मंदिर के भीतर देवता भी विराजमान है।
मगर मंदिर के बिना देवता भी अधूरा होगा।
दोनों साथ है, दोनों समवेत,
एक स्‍वर में आबद्ध, एक लय में लीन।
यह अपूर्व आनंद का अवसर है।
इस अवसर को तूम खँड़ सत्‍यों में तोड़ो

No comments:

Post a Comment