Showing posts with label Shiva. Show all posts
Showing posts with label Shiva. Show all posts

Friday 22 March 2013

MAHA SHIVAPURANA




MAHA SHIVAPURANA
continues............................................................................................................................

SIVA ENDS BRAHMA – VISHNU DISPUTE AND
SHABDA BRAHMA :

"I asked him as to who he was. Vishnu replied that he was the full
filler of all of his desires. But I
replied to him that I only was the creator, nurturer and the supreme soul of this world. Vishnu
became angry and said that undoubtedly I (Brahma) was the creator of this world, but he
(Vishnu) was the one, who had created me (Brahma) and the whole world. Vishnu also ordered
me to take his refuge and promised to protect me. But being an ignorant I did not believe him. A
fierce battle was fought between both of us. A Shivalinga manifested between us to end the
battle. We requested that Shivalinga to show its real identity. That Shivalinga had destroyed our
pride."
We heard a sound OM. We became curious to know the origin of that sound. Vishnu saw a letter
'A' towards the south of that Shivalinga. He also saw the letters 'U' and 'M' center towards the
north of the Shivalinga and in its center respectively. He also saw the mantra 'OM', which was
dazzling like a Sun. There was no beginning and end to this mantra OM. As we were making
efforts to know about its origin, suddenly Shiva appeared in the form of a sage. He gave us the
knowledge regarding OM. He also revealed to us that I originated from the letter 'A', Vishnu
originated from letter 'U' and Shiva himself originated from letter M. The letter A signifies
creation, U Signifies nurturement and M signifies salvation.
The three letters A, U and M also symbolizes the basic causes of creation. A or brahma also
symbolizes the semen, U or Vishnu symbolizes the Vagina and the sound of OM is Maheshwar the combined sound of A, U and M. All the three united from which manifested a golden egg.
This golden egg remained submerged in the water for one thousand years. The almighty then cut
that egg into two halves, from which appeared heaven and Earth. We also saw the divine beauty
of Maheshwar."
Then we saw all the vowels and consonants emanating from the physique of Mahadeva. Vishnu
saw the forty eight letters within OMKAR, which in fact were the two following mantras- "TAT
PURUSHAY VIDDYAMAHE MAHADEVAY DHIMAHI, TANNO RUDRAH
PRACHODAYAT." And "TAT SAVITUR VARENYAM BHARGO DEVASYA DHIMAHI
DHIYO YONAH PRACHODAYAT."
"After that we also received the Mahamrityunjay mantras like 'OM JOOM SAH", "HRAUM
HRIM JOOM SAH" and "TRAYAMBAKAM YAJAMAHE". After that we received the five
lettered mantra "OM NAMAH SHIVAY", the chintamani mantra 'KSHAMYAUM', the
Dakshainamurti mantra - "OM NAMO BHAGAVATE DAKSHAINAMURTAYE MAHYAM
MEGHAM PRAYACHCHHA SWAHA. At last we received the great mantra TATVAMASI.
Vishnu was so enchanted by this mantra that he started chanting this mantra. We then prayed to
Shiva-the creator, the nurturer and the destroyer. "Shiva became very pleased with both of us. He preached us the contents of Veda. Shiva told
Vishnu about the methods by which his (Shiva's) worship could be done. He revealed to us that
Vishnu actually had manifested from the left portion of his Shiva's body and myself from the
right portion of his body. He also blessed us that he would manifest his incarnation of Rudra
from our body and also that the purpose of this incarnation would be to do annihilation. Lord
Shiva revealed to us that his consort Uma, was in fact mother Nature and her power in the
incarnation of Saraswati would be my consort. Lakshmi, who would also manifest from the
nature would be the consort of Vishnu."
Brahma told Narada:-
"Lord Shiva informed us that my day consists of four thousand eras and similarly my night too
consists of four thousand eras. Since a month consists of thirty days and a year consists of twelve
months. In this way my age was fixed to be of one hundred years. One day of Vishnu is
equivalent to one year of Brahma. Vishnu's age too was fixed to be of one hundred years. The
day of Rudra is equivalent to one year of Vishnu and his age also was fixed to be of one hundred
years
..............................................................................................................................to be continued

OM NAMAH SHIVAY !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

Monday 18 March 2013

12 शिवलिंग

 
 
सभी देवताओं में भगवान शिव ही एकमात्र ऐसे देवता हैं जिनका पूजन लिंग रूप में भी किया जाता है। भारत में विभिन्न स्थानों पर भगवान शिव के प्रमुख 12 शिवलिंग स्थापित हैं। इनकी महिमा का वर्णन अनेक धर्म ग्रंथों में लिखा है। इनकी महिमा को देखते हुए ही इन्हें ज्योतिर्लिंग भी कहा जाता है। यूं तो इन सभी ज्योतिर्लिंगों का अपना अलग महत्व है लेकिन इन सभी में उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का विशेष स्थान है। धर्म ग्रंथों के अनुसार-

आकाशे तारकेलिंगम्, पाताले हाटकेश्वरम्

मृत्युलोके च महाकालम्, त्रयलिंगम् नमोस्तुते।।

यानी आकाश में तारक लिंग, पाताल में हाटकेश्वर लिंग और पृथ्वी पर महाकालेश्वर से बढ़कर अन्य कोई ज्योतिर्लिंग नहीं है। इसलिए महाकालेश्वर को पृथ्वी का अधिपति भी माना जाता है अर्थात वे ही संपूर्ण पृथ्वी के एकमात्र राजा हैं।

एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग

महाकालेश्वर की एक और खास बात यह भी है कि सभी प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंगों में एकमात्र महाकालेश्वर ही दक्षिणमुखी हैं अर्थात इनकी मुख दक्षिण की ओर है। धर्म शास्त्रों के अनुसार दक्षिण दिशा के स्वामी स्वयं भगवान यमराज हैं। इसलिए यह भी मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से भगवान महाकालेश्वर के दर्शन व पूजन करता है उसे मृत्यु उपरांत यमराज द्वारा दी जाने वाली यातनाओं से मुक्ति मिल जाती है।

हर मन्नत होती है पूरी

धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान शिव एकमात्र ऐसे देवता हैं जो थोड़े जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों की हर इच्छा पूरी कर देते हैं। उसी प्रकार जो भी भक्त महाकालेश्वर के दर्शन कर अपनी मनोकामना करता है, उसकी मनोकामना जरुर पूरी होती है। ऐसी जनश्रुति है कि महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने मात्र से ही धन, धान्य, निरोगी शरीर, लंबी आयु, संतान आदि सबकुछ अपने आप ही प्राप्त हो जाता है।

अकाल मृत्यु से बचाते हैं महाकाल

भगवान महाकालेश्वर के संबंध में विभिन्न धर्म ग्रंथों में उल्लेख है कि महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने मात्र से अकाल मृत्यु से मुक्ति व मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। काल का अर्थ है मृत्यु और जो महाकाल यानी मृत्यु के स्वामी का भक्त हो उसे अकाल मृत्यु से कैसा भय। इसलिए भगवान महाकालेश्वर के संबंध में यह भी प्रचलित है-

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का

काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का

भस्मारती का विशेष महत्व

संपूर्ण विश्व में महाकालेश्वर ही एकमात्र ऐसा ज्योतिर्लिंग है जहां भगवान शिव की भस्मारती की जाती है। भस्मारती को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं। मान्यता है कि प्राचीन काल में मुर्दे की भस्म से भगवान महाकालेश्वर की भस्मारती की जाती थी लेकिन कालांतर में यह प्रथा समाप्त हो गई और वर्तमान में गाय के गोबर से बने उपलों(कंडों) की भस्म से महाकाल की भस्मारती की जाती है। यह आरती सूर्योदय से पूर्व सुबह 4 बजे की जाती है। जिसमें भगवान को स्नान के बाद भस्म चढ़ाई जाती है।

पृथ्वी का केंद्र हैं महाकाल

कुछ विद्वानों का यह भी मत है कि महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग ही संपूर्ण पृथ्वी का केंद्र बिंदु है और संपूर्ण पृथ्वी के राजा भगवान महाकाल यहीं से पृथ्वी का भरण-पोषण करते हैं।

शिव को इसलिए कहते हैं महाकाल

आज जहां महाकाल मंदिर है वहां प्राचीन समय में वन हुआ करता था, जिसके अधिपति महाकाल थे। इसलिए इसे महाकाल वन भी कहा जाता था। स्कंदपुराण के अवंती खंड, शिव महापुराण, मत्स्य पुराण आदि में महाकाल वन का वर्णन मिलता है। शिव महापुराण की उत्तराद्र्ध के 22वे अध्याय के अनुसार दूषण नामक एक दैत्य से भक्तों की रक्षा करने के लिए भगवान शिव ज्योति के रूप में यहां प्रकट हुए थे। दूषण संसार का काल थे और शिव ने उसे नष्ट किया अत: वे महाकाल के नाम से पूज्य हुए। तत्कालीन राजा राजा चंद्रसेन के युग में यहां एक मंदिर भी बनाया गया, जो महाकाल का पहला मंदिर था। महाकाल का वास होने से पुरातन साहित्य में उज्जैन को महाकालपुरम भी कहा गया है।

ॐ नम: शिवाय !!! ॐ नम: शिवाय !!! ॐ नम: शिवाय !!! ॐ नम: शिवाय !!! ॐ नम: शिवाय !!!
ॐ नम: शिवाय !!! ॐ नम: शिवाय !!! ॐ नम: शिवाय !!! ॐ नम: शिवाय !!!

♥ हर हर हर महादेव ♥