Showing posts with label Shree Ganesh ji. Show all posts
Showing posts with label Shree Ganesh ji. Show all posts

Friday, 22 March 2013

ना करें गणेश-विष्णु के पीठ के दर्शन


ना करें गणेश-विष्णु के पीठ के दर्शन

हमारे धर्म ग्रंथों में कहा गया है कि देवी-देवताओं के दर्शन मात्र से हमारे सभी पाप अक्षय पुण्य में बदल जाते हैं। फिर भी श्री गणेश और विष्णु की पीठ के दर्शन वर्जित किए गए हैं।

गणेशजी और भगवान विष्णु दोनों ही सभी सुखों को देने वाले माने गए हैं। अपने भक्तों के सभी दुखों को दूर करते हैं और उनकी शत्रुओं से रक्षा करते हैं। इनके नित्य दर्शन से हमारा मन शांत रहता है और सभी कार्य सफल होते हैं।
गणेशजी को रिद्धि-सिद्धि का दाता माना गया है। इनकी पीठ के दर्शन करना वर्जित किया गया है। गणेशजी के शरीर पर जीवन और ब्रह्मांड से जुड़े अंग निवास करते हैं। गणेशजी की सूंड पर धर्म विद्यमान है तो कानों पर ऋचाएं, दाएं हाथ में वर, बाएं हाथ में अन्न, पेट में समृद्धि, नाभी में ब्रह्मांड, आंखों में लक्ष्य, पैरों में सातों लोक और मस्तक में ब्रह्मलोक विद्यमान है। गणेशजी के सामने से दर्शन करने पर उपरोक्त सभी सुख-शांति और समृद्धि प्राप्त हो जाती है। ऐसा माना जाता है इनकी पीठ पर दरिद्रता का निवास होता है। गणेशजी की पीठ के दर्शन करने वाला व्यक्ति यदि बहुत धनवान भी हो तो उसके घर पर दरिद्रता का प्रभाव बढ़ जाता है।

इसी वजह से इनकी पीठ नहीं देखना चाहिए। जाने-अनजाने पीठ देख ले तो श्री गणेश से क्षमा याचना कर उनका पूजन करें। तब बुरा प्रभाव नष्ट होगा।
वहीं भगवान विष्णु की पीठ पर अधर्म का वास माना जाता है। शास्त्रों में लिखा है जो व्यक्ति इनकी पीठ के दर्शन करता है उसके पुण्य खत्म होते जाते हैं और धर्म बढ़ता जाता है।
इन्हीं कारणों से श्री गणेश और विष्णु की पीठ के दर्शन नहीं करने चाहिए।
ना करें गणेश-विष्णु के पीठ के दर्शन

हमारे धर्म ग्रंथों में कहा गया है कि देवी-देवताओं के दर्शन मात्र से हमारे सभी पाप अक्षय पुण्य में बदल जाते हैं। फिर भी श्री गणेश और विष्णु की पीठ के दर्शन वर्जित किए गए हैं।

गणेशजी और भगवान विष्णु दोनों ही सभी सुखों को देने वाले माने गए हैं। अपने भक्तों के सभी दुखों को दूर करते हैं और उनकी शत्रुओं से रक्षा करते हैं। इनके नित्य दर्शन से हमारा मन शांत रहता है और सभी कार्य सफल होते हैं।
गणेशजी को रिद्धि-सिद्धि का दाता माना गया है। इनकी पीठ के दर्शन करना वर्जित किया गया है। गणेशजी के शरीर पर जीवन और ब्रह्मांड से जुड़े अंग निवास करते हैं। गणेशजी की सूंड पर धर्म विद्यमान है तो कानों पर ऋचाएं, दाएं हाथ में वर, बाएं हाथ में अन्न, पेट में समृद्धि, नाभी में ब्रह्मांड, आंखों में लक्ष्य, पैरों में सातों लोक और मस्तक में ब्रह्मलोक विद्यमान है। गणेशजी के सामने से दर्शन करने पर उपरोक्त सभी सुख-शांति और समृद्धि प्राप्त हो जाती है। ऐसा माना जाता है इनकी पीठ पर दरिद्रता का निवास होता है। गणेशजी की पीठ के दर्शन करने वाला व्यक्ति यदि बहुत धनवान भी हो तो उसके घर पर दरिद्रता का प्रभाव बढ़ जाता है।

इसी वजह से इनकी पीठ नहीं देखना चाहिए। जाने-अनजाने पीठ देख ले तो श्री गणेश से क्षमा याचना कर उनका पूजन करें। तब बुरा प्रभाव नष्ट होगा।
वहीं भगवान विष्णु की पीठ पर अधर्म का वास माना जाता है। शास्त्रों में लिखा है जो व्यक्ति इनकी पीठ के दर्शन करता है उसके पुण्य खत्म होते जाते हैं और धर्म बढ़ता जाता है।
इन्हीं कारणों से श्री गणेश और विष्णु की पीठ के दर्शन नहीं करने चाहिए।

Tuesday, 19 March 2013

Goddess Kaali -Jai Maa Kaali (जय माँ काली)


PLEASE LIKE- Goddess Kaali -Jai Maa Kaali (जय माँ काली)
LORD GANESHA or Vinayaka is abundantly built. He is said to contain within Himself all matter, all mind. He is the very personification of material existence and is everywhere in the Universe. He is non-different from the world that He has created. In seeing and understanding the varied forces at work in the physical universe, we are seeing and understanding the powers and the being of Lord Ganesha. God is everywhere. Lord Ganesha is everywhere. We are learning to see God everywhere. Ganapati means Consciousness. It also means the bestower of boons.

Ganapathy, the elephant headed son of Shiva and Parvati, means the Leader of the Ganas, spirits that accompany Lord Shiva. Gananatha refers to Lord Ganesha, to the many divine beings who help in guiding the flow of consciousness under the direction of the Mahadevas.

Vinayakah are beings who create obstacles in spiritual progress by offering temptations; Vinayaka is the Remover of the Vighna – Obstacles. He is praised in Vinayaka Ahval, Ode to Vinayaka by the famous Tamil poet-saint Avvaiyar. Vinayaka Viratham is a twenty-one day vrat festival to Ganesha beginning on the full-moon in November-December. Ganesh is worshipped at the beginning of many new undertakings. Ganesha Chaturti is a ten day festival of August September culminating in a spectacular parade called Ganesha Visarjana.

Ganesha-Ganesha refers to Adi-deva, the First God of Wisdom, the God of Beginnings, the granter of success in spiritual and material life. Adi means first and it is Ganesha that is worshipped first in all rituals.

Ganesha Upanishad, is a later Upanishad on Lord Ganesha, not connected with any Veda; date of composition is unknown. It is a major scripture for the Ganapatians who revere Lord Ganesha as Supreme God. Life becomes a joy knowing that there is nothing that exists apart from God. May you stay blessed by Lord Ganesha’s grace in all you undertakings and life in general. May we beg a complete trust that all that happens is for the best, a full knowing that God's Will prevails everywhere.

GANESH GAYATHRI MANTRA
“OM Tathpurushaya Vidmahe
Vakkratundaya Dheemahi
Tanno Danti Prachodayat”

OR

GANESH GAYATHRI MANTRA
“OM Ekadantaya Vidmahe
Vakkratundaya Dheemahi
Tanno Danti Prachodayat”

Ganesha Gayatri - Meaning
We devote our thoughts to the One Tusked Lord
We meditate upon Him who has a Curved trunk
May the tusked one guide us on the right path.

LORD GANESHA MANTRA – GANAPATHI MANTRA
Gajananam Bhoota Ganadi Sevitam,
Kapittha Jambu phalasara bhakshitam
Umasutam Shoka Vinasha karanam
Namami Vighneswara pada pankajam”

Lord Ganesha Mantra - Meaning
“Oh Elephant-faced, worshiped by the existing beings, of all living beings, tasting the elephant apple (kaith) and jambolana (jamun), the Son of Uma, destroyer of grief, I bow to the lotus feet of Ganesh who is lord of all.”

MAHA GANAPATI MOOL MANTRA
“Om Shreem Hreem Kleem Klowm Gum Ganapathaye
Vara Varatha Sarvajanamay Vasamaanaya Swaha

Om Namah Shivaya.