Tuesday, 17 September 2013

Consciousness and the Absolute

  • संतोंकी शरणमें जाकर सेवा करनेके लिए प्रेरित करती श्रीमदभगवद्गीताके चौथे अध्यायका यह श्लोक - 

    तद्विद्धि प्रणिपातेन परिप्रश्नेन सेवया ।
    उपदेक्ष्यन्ति ते ज्ञानं ज्ञानिनस्तत्वदर्शिनः ॥

    भावार्थ : उस ज्ञान को तू तत्वदर्शी ज्ञानियों के पास जाकर समझ, उनको भलीभाँति दण्डवत्‌ प्रणाम करने से, उनकी सेवा करने से और कपट छोडकर सरलतापूर्वक प्रश्न करनेसे वे परमात्म तत्वको भलीभाँति जाननेवाले ज्ञानी महात्मा तुझे उस तत्वज्ञानका उपदेश करेंगे॥

























  • To be aware is to be awake.
    Unaware means asleep.
    You are aware anyhow, you need not try to be. What you need is to be aware of being aware.

    Be aware deliberately and consciously, broaden and deepen the field of awareness. You are always conscious of the mind, but you are not aware of yourself as being conscious.

    ~ Nisargadatta Maharaj

No comments:

Post a Comment