Thursday, 28 February 2013

सनातन धर्म एक ही धर्म

 
ऋषि मतंग ने शबरी से एक अपेक्षित घड़ी में कह दिया कि राम तुम्हारी कुटिया में आएंगे। ऋषि ने शबरी की श्रद्धा और सबूरी की परख करके यह भविष्य वाक्य कहा। शबरी एक भरोसे लेकर जीती रही। वह बूढ़ी हो गई, परंतु उसने आतुरता को बूढ़ा नहीं होने दिया। वन-फलों की अनगिनत टोकरियां भरी और औंधी की। पथ बुहारती रही। राह निहारती रही। प्रतीक्षा में शबरी स्वयं प्रतीक्षा का प्रतिमान हो जाती है।
शबरी की प्रतीक्षा के प्रतिमान की रक्षा करने राम शबरी की झोपड़ी में जाते हैं। भीलनी को सामाजिकता की मूलधारा में ले आते हैं। उसके झूठे बेर खाकर राम ने एक वनवासिन का मन ही नहीं रखा, बल्कि उसे पारिवारिकता दी। अपने प्रियजन और परिवारजन का झूठा खाने में संकोच नहीं होता। राम इस अर्थ में तमाम सामाजिक संकीर्णताओं को तोड़ते हुए मानव समाज की पुनर्रचना की नींव रखते हैं।
 
 
परमात्मा शब्द दो शब्दों ‘परम’ तथा `आत्मा’ की सन्धि से बना है। परम का अर्थ सर्वोच्च एवं आत्मा से अभिप्राय है चेतना, जिसे प्राण शक्ति भी कहा जाता है। ईश्वर । आधुनिक हिन्दी में ये शब्द ईश्वर का ही मतलब रखता है ।
आत्मा एवं परमात्मा का भेद तात्त्विक नहीं है अपितु भाषिक है. उनके विचारों को उद्धृत किया जा रहा है - " आत्‍मवादी दार्शनिक आत्‍मा को अविनाशी मानते हैं। गीता में भी इसी प्रकार की मान्‍यता का प्रतिपादन हुआ है। आत्‍मा न कभी उत्‍पन्‍न होता है, न कभी मरता है, न कभी उत्‍पन्‍न होकर अभाव को प्राप्‍त होता है। यह अजन्‍मा है, नित्‍य है, शाश्‍वत है, पुरातन है और शरीर का नाश होने पर भी नष्‍ट नहीं होता। इस जीवात्‍मा को अविनाशी, नित्‍य, अज और अव्‍यय समझना चाहिए। जैसे मनुष्‍य जीर्ण वस्‍त्रों का त्‍याग करके नवीन वस्‍त्रों को धारण कर लेता है, वैसे ही यह जीवात्‍मा पुराने शरीरों को छोड़कर नवीन शरीरों को ग्रहण करता है। इसे न तो शस्‍त्र काट सकते है, न अग्‍नि जला सकती है, न जल भिगो सकता है और न वायु सुखा सकती है। यह अच्‍छेदय्‌, अदाह्य एवं अशोष्‍य होने के कारण नित्‍य, सर्वगत, स्‍थिर, अचल एवं सनातन है। इस दृष्‍टि से किसी को आत्‍मा का कर्ता स्‍वीकार नहीं कर सकते। यदि आत्‍मा अविनाशी है तो उसके निर्माण या उत्‍पत्ति की कल्‍पना नहीं की जा सकती। यह सम्‍भव नहीं कि कोई वस्‍तु उत्‍पन्‍न तो हो किन्‍तु उसका विनाश न हो। इस कारण जीव ही कर्ता तथा भोक्‍ता है।
सूत्रकाल में ईश्‍वरवाद अत्‍यन्‍त क्षीण प्रायः था। भाष्‍यकारों ने ही ईश्‍वर वाद की स्‍थापना पर विशेष बल दिया। आत्‍मा को ही दो भागों में विभाजित कर दिया गया- जीवात्‍मा एवं परमात्‍मा।
‘ज्ञानाधिकरणमात्‍मा । सः द्विविधः जीवात्‍मा परमात्‍मा चेति।'1
इस दृष्‍टि से आत्‍मा ही केन्‍द्र बिन्‍दु है जिस पर आगे चलकर परमात्‍मा का भव्‍य प्रासाद निर्मित किया गया।
आत्‍मा को ही बह्म रूप में स्‍वीकार करने की विचारधारा वैदिक एवं उपनिषद्‌ युग में मिलती है। ‘प्रज्ञाने ब्रह्म', ‘अहं ब्रह्मास्‍मि', ‘तत्‍वमसि', ‘अयमात्‍मा ब्रह्म' जैसे सूत्र वाक्‍य इसके प्रमाण है। ब्रह्म प्रकृष्‍ट ज्ञान स्‍वरूप है। यही लक्षण आत्‍मा का है। ‘मैं ब्रह्म हूँ', ‘तू ब्रह्म ही है; ‘मेरी आत्‍मा ही ब्रह्म है' आदि वाक्‍यों में आत्‍मा एवं ब्रह्म पर्याय रूप में प्रयुक्त हैं।
आत्‍मा एवं परमात्‍मा का भेद तात्‍विक नहीं है; भाषिक है। समुद्र के किनारे खड़े होकर जब हम असीम एवं अथाह जलराशि को निहारते हैं तो हम उसे समुद्र भी कह सकते हैं तथा अनन्‍त एवं असंख्‍य जल की बूँदों का समूह भी कह सकते हैं। स्‍वभाव की दृष्‍टि से सभी जीव समान हैं। भाषिक दृष्‍टि से सर्व-जीव-समता की समष्‍टिगत सत्ता को ‘परमात्‍मा' वाचक से अभिहित किया जा सकता है।"
5Like · ·
 
 
योग कहाँ राखें यहाँ रोम-रोम श्याम हैं.
श्याम तन श्याम मन श्याम है हमारौ धन
आठों याम ऊधौ हमें श्याम ही सों काम हैं
श्याम तन श्याम मन श्याम है हमारौ धन
आंधे की सी लाकरी अधार श्याम नाम है
योग कहाँ राखें यहाँ रोम-रोम श्याम हैं
योग कहाँ राखें यहाँ रोम-रोम श्याम हैं
प्रेम से भजें -रटें -प्रेम से भजें -रटें -प्रेम से भजें -रटें -प्रेम से भजें -रटें -प्रेम से भजें -रटें -
राधेकृष्ण - राधेकृष्ण कृष्ण - कृष्ण राधे - राधे !
राधेश्याम - राधेश्याम श्याम - श्याम राधे - राधे !!
 
केवट को राम आवाज देते हैं - नाव किनारे ले आओ, पार जाना है। केवट नाव नहीं लाता है। कहता है कि पहले पांव धुलवाओ, फिर नाव पर चढ़ाऊंगा। अयोध्या के राजकुमार केवट जैसे सामान्यजन का निहोरा कर रहे हैं। यह समाज की व्यवस्था की अद्भुत घटना है।
केवट चाहता है कि वह अयोध्या के राजकुमार को छुए। उनका सान्निध्य प्राप्त करें। उनके साथ नाव में बैठकर अपना खोया हुआ सामाजिक अधिकार प्राप्त करें। अपने संपूर्ण जीवन की मजूरी का फल पा जाए। राम वह सब करते हैं, जैसा केवट चाहता है। उसके श्रम को पूरा मान-सम्मान देते हैं।
उसके स्थान को समाज में ऊंचा करते हैं। राम की संघर्ष और विजय यात्रा में उसके दाय को बड़प्पन देते हैं। त्रेता के संपूर्ण समाज में केवट की प्रतिष्ठा करते हैं। केवट राम राज्य का प्रथम नागरिक बन जाता है। राम त्रेता युग की संपूर्ण समाज व्यवस्था के केंद्र में हैं, इसे सिद्ध करने की जरूरत नहीं है।
केवट को राम आवाज देते हैं - नाव किनारे ले आओ, पार जाना है। केवट नाव नहीं लाता है। कहता है कि पहले पांव धुलवाओ, फिर नाव पर चढ़ाऊंगा। अयोध्या के राजकुमार केवट जैसे सामान्यजन का निहोरा कर रहे हैं। यह समाज की व्यवस्था की अद्भुत घटना है। 
केवट चाहता है कि वह अयोध्या के राजकुमार को छुए। उनका सान्निध्य प्राप्त करें। उनके साथ नाव में बैठकर अपना खोया हुआ सामाजिक अधिकार प्राप्त करें। अपने संपूर्ण जीवन की मजूरी का फल पा जाए। राम वह सब करते हैं, जैसा केवट चाहता है। उसके श्रम को पूरा मान-सम्मान देते हैं। 
उसके स्थान को समाज में ऊंचा करते हैं। राम की संघर्ष और विजय यात्रा में उसके दाय को बड़प्पन देते हैं। त्रेता के संपूर्ण समाज में केवट की प्रतिष्ठा करते हैं। केवट राम राज्य का प्रथम नागरिक बन जाता है। राम त्रेता युग की संपूर्ण समाज व्यवस्था के केंद्र में हैं, इसे सिद्ध करने की जरूरत नहीं है।

Ramana Maharshi on World Peace & Good Conduct

Question : What is the best way to work for world peace?
Ramana Maharshi : What is the world? What is peace, and who is the worker? The world is not in your sleep and forms a projection of your mind in your jagrat [waking state]. It is therefore an idea and nothing else. Peace is absence of disturbance. The disturbance is due to the arising of thoughts in the individual, which is only the ego rising up from pure consciousness. To bring about peace means to be free from thoughts and to abide as pure consciousness. If one remains at peace oneself, there is only peace everywhere.

Question : If it is a question of doing something one considers wrong, and thereby saving someone else from a great wrong, should one do it or refrain?
Ramana Maharshi : What is right and wrong? There is no standard by which to judge something to be right and another to be wrong. Opinions differ according to the nature of the individual and according to the surroundings. They are again ideas and nothing more. Do not worry about them but get rid of thoughts instead. If you always remain in the right, then right will prevail in the world.

Question : Will not right conduct be enough to secure salvation?
Ramana Maharshi : Salvation for whom? Who wants salvation? And what is right conduct? What is conduct? And what is right? Who is to judge what is right and what is wrong? According to previous samskaras, each one regards something or other as right. Only when the reality is known can the truth about right and wrong be known. The best course is to find out who wants this salvation. Tracing this `who' or ego to its original source is the right conduct for everyone.

Question : Will not the practice of good conduct [nitya karmas] lead to salvation? Several books state that it will.
Ramana Maharshi : It is said so in books. Who denies that good conduct is good or that it will eventually lead you to the goal? Good conduct or sat karma purifies the chitta or mind and gives you chitta suddhi [pure mind]. The pure mind attains jnana, which is what is meant by salvation. So, eventually, jnana must be reached, that is, the ego must be traced to its source. But to those to whom this does not appeal, we have to say that sat karmas lead to chitta suddhi, and chitta suddhi will lead to right knowledge or jnana, and that in its turn gives salvation.

Question : What about motives? Are the motives for performing actions not important?
Ramana Maharshi : Whatever is done lovingly, with righteous purity and with peace of mind, is a good action. Everything which is done with the stain of desire and with agitation filling the mind is classified as a bad action. Do not perform any good action [karma] through a bad means, thinking `It is sufficient if it bears good fruit.' Because, if the means is bad, even a good action will turn out to be a bad one. Therefore, even the means of doing actions should be pure.

- See more at: http://www.messagefrommasters.com/Life_of_Masters/Ramana-Maharshi/worldpeace.htm#sthash.JmmNcIx4.dpuf

No comments:

Post a Comment