Wednesday, 13 February 2013

भगवान् को स्मरण कैसे करें?

  • भगवान् को स्मरण कैसे करें?



    *ऐसे करो, जैसे प्यास से व्याकुल मनुष्य जल का स्मरण करता है |



    * ऐसे करो, जैसे भूख से सताया हुआ मनुष्य भोजन का स्मरण करता है |



    *ऐसे करो, जैसे घर भूला हुआ मनुष्य घर का स्मरण करता है |



    * ऐसे करो, जैसे थका हुआ मनुष्य विश्रामका स्मरण करता है |



    * ऐसे करो, जैसे भय से कातर मनुष्य शरण देने वाले का स्मरण करता है |



    * ऐसे करो, जैसे डूबता हुआ मनुष्य जीवन रक्षा का स्मरण करता है |



    * ऐसे करो, जैसे दम घुटने पर मनुष्य वायु का स्मरण करता है |



    * ऐसे करो, जैसे परीक्षार्थी परीक्षा के विषय का स्मरण करता है |
    क्रोध का अपना पूरा खानदान है ॥ क्या आप जानते है ???



    :•~ क्रोध की एक लाडली बहन है - जिद ॥

    :•~ क्रोध की पत्नी है - हिंसा ॥

    :•~ क्रोध का बडा भाई है - अहंकार ॥

    :•~ क्रोध का बाप जिससे वह डरता है - भय ॥

    :•~ क्रोध की बेटियाँ है - निंदा और चुगली ॥

    :•~ क्रोध का बेटा है - वैर ॥

    :•~ इस खानदान की नकचढी बहु है - ईर्ष्या ॥

    :•~ क्रोध की पोती है - घृणा ॥

    :•~ क्रोध की मां है - उपेक्षा ॥



    तो क्रोध के खानदान से हमेंशा दूर रहिये...॥
  • “God doesn't require us to succeed, he only requires that you try

No comments:

Post a Comment