Tuesday, 22 January 2013

jai ramanjaneya



मनबसी सुन ले वानरधीस
लोभ, मोह, मध, काम से झुके न मेरे शीश

वंदन कोटि कपीस की 
वंदन कोटि कपीस की 
जय जय वानरधीस
जय जय वानरधीस

अतुलित बल के हनुमत स्वामी
शम्भू स्वयं प्रभु अंतरयामी
कांधे पे सोये जगदीश की

जय जय वानरधीस

वंदन कोटि कपीस की 
जय जय वानरधीस

न्याय दिलाये सुग्रीव जी को
मोक्ष दिलाये तुम बाली को
पाए कृपा श्री ईश की

जय जय वानरधीस
जय जय वानरधीस

वंदन कोटि कपीस की 
जय जय वानरधीस

मारे असुर दल लंका जाले
राम सिया जी के काज सवारे
सदा हो दृष्टि आशीष की

जय जय वानरधीस

वंदन कोटि कपीस की 
जय जय वानरधीस
जय जय वानरधीस
मनबसी सुन ले वानरधीस
लोभ, मोह, मध, काम से झुके न मेरे शीश

वंदन कोटि कपीस की
वंदन कोटि कपीस की
जय जय वानरधीस
जय जय वानरधीस

अतुलित बल के हनुमत स्वामी
शम्भू स्वयं प्रभु अंतरयामी
कांधे पे सोये जगदीश की

जय जय वानरधीस

वंदन कोटि कपीस की
जय जय वानरधीस

न्याय दिलाये सुग्रीव जी को
मोक्ष दिलाये तुम बाली को
पाए कृपा श्री ईश की

जय जय वानरधीस
जय जय वानरधीस

वंदन कोटि कपीस की
जय जय वानरधीस

मारे असुर दल लंका जाले
राम सिया जी के काज सवारे
सदा हो दृष्टि आशीष की

जय जय वानरधीस

वंदन कोटि कपीस की
जय जय वानरधीस
जय जय वानरधीस

No comments:

Post a Comment