- "Develop the witness attitude and you will find in your own experience that detachment brings control. The state of witnessing is full of power, there is nothing passive about it."
~ Nisargadatta Maharaj
इस पृथ्वी पर इतना असत्य है, इतना झूठ,इतना पाखंड, इतनी हिपोक्रेसी है; इसका कुल कारण इतना है कि लोगों ने ऊपर से धर्म थोपा है, वह भीतर से नहीं आया है। अगर भीतर से न आये तो बड़ी तकलीफ होती है। और बड़ी पीड़ा होती है।ध्यान रहे, धन के संबंध में भिखमंगा होना, इतना बुरा नहीं। क्योंकि भिखमंगा आखिर तुम्हारे द्वार पर हाथ जोड़ कर खड़ा हो जाता है तो ज्यादा से ज्यादा अपना पेट ही भरता है। दो रोटी ले लेता है। लेकिन ज्ञान के संबंध में जो भिखमँगे है, वे अपनी आत्मा को भी भर लेते है।